प्रयागराज में दबंगों के आगे नतमस्तक बाबा का बुलडोजर,, क़ानून ब्यवस्था फेल*

प्रदीप राठौर पत्रकार (खबर यूपी तक )
0
*प्रयागराज में दबंगों के आगे नतमस्तक बाबा का बुलडोजर,, क़ानून ब्यवस्था फेल*
*खबर यूपी तक ब्यूरो प्रदीप राठौर                         प्रयागराज नमस्कार मित्रों आज हम आपको ऐसी खबर दिखाने वाले हैं जिसको देखकर आप लोग स्तंभित हो जाएंगे और आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे,उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार ने बड़े बड़े क्रिमिनलों और अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है फिर चाहे वह अवैध कब्जा धारक हो या खनन माफिया या फिर चोर बदमाश या फिर कोई दबंग, दबंगों की बात करें तो पूरे यूपी में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विकास दुबे समेत 25 बड़े माफियाओं की करीब 950 करोड़ की संपत्ति को बाबा के बुलडोजर ने कुचल दिया यूपी के माफियाओं की संपत्ति पर दो तरह से बुलडोजर चलाया गया एक गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से जुटाई संपत्ति को ध्वस्त कर,तथा दूसरा सरकारी संपत्ति और जमीनों पर कब्जा कर किए गए निर्माण को हटाकर, योगी सरकार द्वारा साफ संदेश दिया,कि इस सरकार में अपराधियों की खैर नहीं, ऐसी खबरें आपने टीवी और न्यूज़ चैनलों पर बहुत सुनी और देखी होंगी परंतु हम आपको आज जमीनी हकीकत से रूबरू कराने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में अभी भी कुछ भूमाफिया ऐसे हैं जो सरकार और पुलिस, कानून की पकड़ से बहुत दूर है जिसका मुख्य कारण यह है की ऐसे भू माफियाओं की न्याय व्यवस्था और राजस्व विभाग में ऊंची पहुंच और अच्छी पकड़ होना अच्छी पकड़ होने के कारण इनकी दबंगई और गुंडागर्दी चरम सीमा पर हमेशा रहती है इनके हौसले हमेशा बुलंद रहते हैं इनके आगे जिले के आला अधिकारी और पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी इनके आगे पीछे अपनी दुम हिलाते नजर आते है जिससे इनके हौसले सातवें आसमान पर रहते हैं, यूपी में अभी तक आपने विकास दुबे का नाम सुना होगा जिसकी दबंगई और गुंडागर्दी पूरे देश में मशहूर हुई थी परंतु हम आपको विकास दुबे की कहानी से नहीं बल्कि,यूपी में गुंडागर्दी और भूमाफिया और दबंगई के क्षेत्र में चमकते माफिया दीपू दुबे प्रधान की दबंगई से अवगत कराने जा रहे हैं कि जिसकी सह पर दबंगों की दबंगई चरम सीमा पर है, यह पूरा मामला हम आपको बताते हैं मामला जनपद प्रयागराज के थाना करछना के ग्राम सेमरी का है यहाँ के रहने वाले आशीष कुमार शुक्ला पुत्र रामप्यारे शांतिप्रिय नागरिक हैं जो कि अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए परिवार सहित मुंबई में रहते हैं पीड़ित ने आईजीआरएस और मंडला आयुक्त प्रयागराज को शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है कि पड़ोस के ही रहने वाले धर्मेंद्र उपेंद्र नरेंद्र रामबालक पुत्रगण दयाराम शुक्ला आदि सभी दबंगों द्वारा सरकारी रास्ता जो कि मुख्य मार्ग है आने जाने का एक ही मार्ग है दबंगों के द्वारा रास्ते के ऊपर चज्जा बढ़ाकर छत का निर्माण कर कब्ज़ा कर रहे है,और आयेदिन धमकी देते है कि गाँव से निकाल देंगे देखते है रास्ते में कहां से निकलते हो आयेदिन रास्ते में वाहन खड़ा कर रास्ता को जाम कर के झगड़ा करते हैं कुछ दिनों पहले सरकारी पानी के पेयजल की पाइप लाइन रोड में डल रही थी तो इन दबंगों के द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी जिसकी शिकायत जल निगम के अधिकारी सहायक अभियंता ऋषिकेश कुमार के द्वारा शिकायत की गई थी उक्त दबंगों के खिलाफ कोई ठोस व कठोर कार्रवाई ना होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं और और गांव में इनका भय ब्याप्त है पीड़ित ने ऐसी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई पर *दबंगों के आगे प्रयागराज का पूरा सरकारी प्रशासन यहां तक कि बाबा का बुलडोजर भी नतमस्तक नजर आ रहा है* खैर भाई हम तो ठहरे पत्रकार हमारा तो काम सच दिखाना है इसलिए हम तो सच दिखाएंगे परंतु बात यहां पर आकर खत्म हो जाती तो ठीक था परन्तु दबंगों की दबंगई यहां पर आकर खत्म नहीं होती दबंगों की दबंगई का शिकार एक पुलिसकर्मी के पिता भी पीड़ित हैं भाइयों इनका भी घर उसी रास्ते में पड़ता है इन दबंगों के दबंगई के आगे योगी मॉडल की पुलिस व कानून व्यवस्था फेल नजर आ रहीं है पुलिसकर्मी के पिता जनक शुक्ला सहित अन्य आशीष आशुतोष गणेश इत्यादि तीन लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर मंडला आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई परंतु अभी तक प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर में सच दिखाने के बाद प्रशासन कुंभकरण की निद्रा से जागेगा या नहीं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)