उरई(जालौन): खराब इडली को लेकर रेस्टोरेंट संचालक और युवको मे मारपीट, मुकदमा दर्ज

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0


खराब इडली को लेकर रेस्टोरेंट संचालक और युवको मे मारपीट, मुकदमा दर्ज
चैंनल हैड- मोहित राठौर जालौन

सुनहरा संसार ब्यूरो मण्डल झाँसी 
मोहित राठौर जालौन

उरई।नगर के स्टेशन रोड पर स्थित प्रसिद्ध साउथ इंडियन इडली डोसा की दुकान पर उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ युवकों ने दूषित इडली दिए जाने का आरोप लगाया जिस पर दुकानदार और युवकों में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते अन्य लोग जो व्यंजनों का स्वाद चख रहे थे वह कुर्सी मेज छोड़कर भाग खड़े हुए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाद में रेस्टोरेंट संचालक ने अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज राई बताते चलें कि स्टेशन रोड और साउथ इंडियन इटली डोसा की दुकान खुली है। दुकान तो छोटी है लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदरों की मेहरबानी से रेस्टोरेंट संचालक ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। लंबे चौड़े फुटपाथ पर दुकान खुलते ही कुर्सी मेजें सजा दी जाती हैं। शाम होते ही व्यंजनों के शौकीनों का जमावड़ा होने लगता है।

हालात इतने खराब हो जाते हैं कि चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिलें मुख्य सड़क पर खड़ी रहती हैं जिसके चलते जाम की भी समस्या होती है । रेस्टोरेंट संचालक को कई बार फुटपाथ पर कुर्सी मेज न रखे जाने की चेतावनी अभद्रता कर रहे थे । भी दी जा चुकी है लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। छोटी छोटी बातों पर ग्राहकों से साथ अभद्रता करने के पहले भी कई मामले आ चुके हैं लेकिन इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया। बताया जाता है कि कुछ लड़के इडली खाने दुकान पर आए थे। लड़कों ने इटली का आर्डर दिया। जैसे ही युवकों ने इटली खाई तो वह दुर्गंध मार रही थी जिस पर युवकों ने इटली खराब होने की बात कही। इसको लेकर युवकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में रेस्टोरेंट कर्मचारियों और युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से लगभग दस मिनट तक मारपीट होती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)