वाह रे मेडिकल कॉलेज अगर लगवानी हो बोतल तो स्वयं खम्भा बनिये।।
मरीजो को अगर चढ़वानी है बोतल तो हाथों में बोतल लेकर होना होगा खड़ा।।
उरई -(जालौन)- मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का पटरी से उतरना चिंता का विषय बन गया है। शनिवार की रात में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में अव्यवस्थाओं का ऐसा नजारा नजर आया कि शासन प्रशासन की मंशा खूंटी पर नजर आई। इमरजेंसी में कई मरीजों को बोतल चढ़ाने के दौरान स्टेंड की उपलब्धता न होने के चलते तीमारदार अपने हाथों में मरीजों को चढ़ने वाली बोतल लिए नजर आए।जिसकी फोटो अब वायरल हो रही हैं।
मेडिकल कॉलेज में इस समय स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे हैं । प्रिंसिपल शाम को अपने निजी क्लीनिक के चलते कानपुर प्रस्थान कर जाते हैं तो अन्य वरिष्ठ डॉक्टर गैर जनपद में निजी प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। स्तिथि यह हो गई कि मेडिकल कॉलेज की व्यस्थाएं धड़ाम होती जा रही हैं।शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बेहद चिंताजनक स्थिति नजर आई जहां एक नही कई मरीजों को बोतल चढ़ाई जा रही थीं और बोतल जिस स्टैंड पर रखते हैं वह स्टेंड न होने की वजह से मरीजों के परिजन व रिश्तेदार बोतलें हाथ में लिए नजर आए
सोर्स: सोशल मीडिया