572 आपरेटरो को दिया गया प्रशिक्षण
माधौगढ़ । नगर पंचायत में स्थित रामपुरा ब्लॉक परिसर एवं अमृता पैलेस के सभागार नमामि गंगे योजना के तहत रामपुरा बनी पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी के रखरखाव हेतु एमिनेंस एनोवेटिव स्किल एजूकेशन प्राईवेट लिमिटेड भोपाल मध्य प्रदेश के तत्वावधान में निक्की सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुख्य आतिथ्य में मोटर आपरेटरो को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें बृजेश सिंह ब्लाक कोर्डिनेटर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत हर घर हर घर नल के द्वारा स्वच्छ जल मिलेगा। जल जीवन मिशन की जानकारी बृहद स्तर पर प्रयोगबद्ध दी । शिवम शर्मा ब्लाक कोर्डिनेटर सोनू चौहान ब्लाक इंचार्ज ने मोटर आपरेटरों को प्रशिक्षित कर आगे काम बढ़चढ़ कर करने की प्रेरणा दी गई। वहीं उन्होंने बताया कि हर घर के हर आदमी को स्वच्छ जल 55लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना है ।इस मौके पर सुरेश कुमार ट्रेनर रामशरण गुप्ता विशाल सत्येन्द्र खरे अंकित ट्रेनर ने भी प्रशिक्षण दिया।इस मौके रामपुरा की 44ग्राम पंचायतों के प्रशुक्षुओं ने प्रशिक्षण पाया।इस मौके पर भारत एडीओ पारस शाक्य संतराम शिशुपाल सिंह रामौतार राजा भैया प्रधान महटौली शिववरन राजपूत, शंकर सिंह पतराही भानुप्रताप प्रधान प्रति निधि नरौल सन्तोष प्रजापति राहुल सेंगर भिटौरा समेत अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।वहीं रामपुरा ब्लाक की 44पंचायतों में तेरह ट्रेडों का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया।