छतरपुर केन बेतवा लिंक परियोजना की तहत पांच गांव के ग्रामीणों को मुआवजा बाटा जा रहा है। जिसमे व्यापक तरीके से भ्रष्टाचार कर लाखो करोड़ों रुपए का हेर फेर किया जा रहा है।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
छतरपुर केन बेतवा लिंक परियोजना की तहत पांच गांव के ग्रामीणों को मुआवजा बाटा जा रहा है। जिसमे व्यापक तरीके से भ्रष्टाचार कर लाखो करोड़ों रुपए का हेर फेर किया जा रहा है।
------------------------------------------------
रिपोर्ट:-गजेंद्र सिंह राठौर (मध्य प्रदेश हेड) 
मोबाईल :- 8319893096
------------------------------------------------

छतरपुर की केन बेतवा लिंक परियोजना में प्रभावित ग्रामीणों के हक का लाखो रुपए कर्मचारियों अधिकारियों की संलिप्तता से    ठिकाने लगाए जा रहे है* शासन द्वारा जो मुआबज लिस्ट जारी की गई है उसमे ऐसे नाम जुड़े हुए हैं जिनका न लिस्ट में नाम है न पिता का नाम है पता नहीं इस राशि से किसको फायदा पहुंचाया जा रहा है।

पलकोहा मुआवजा लिस्ट के अनुसार क्रमांक 834 खसरा क्रमांक800रकवा 0.834 में 1167500 रुपए की राशि डाली गई।क्रमांक 470 खसरा 387/5 रकवा 0.049 राशि 61250 डाली गई ।
इस तरीके के कई भ्रष्टाचार इस मुआवजा में किए जा रहे है ।
इस विषय में पटवारी और तहसीलदार के कोई जानकारी मांगी जाती है तो गोल मोल जवाब देते या जवाब ही नहीं देते और ना नुकर करते नजर आते है। 

आगे तथ्य सहित करेंगे खुलासा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)