उरई(जालौन) : जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की ।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
जनपद जालौन 29 नवम्बर 2022 

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की।
 जिलाधिकारी ने राजस्व विभागों के विभाग व राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाए इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति खराब होने पर संबंधित विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने स्टांप शुल्क, वाणिज्य कर, खनन, आबकारी, विधुत, भू राजस्व एवं अन्य समस्त विभाग संबंधित विभागों की समीक्षा कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीति के तहत कार्यवाही करते हुए वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी एन आर एल एम अवधेश दीक्षित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)