*पुलिस पत्रकार सद्भावना बैठक संपन्न*
रामपुरा जालौन । पुलिस और पत्रकारों के संबंध मधुर हों व एक दूसरे के सहयोग से समाज में शांति व कानून व्यवस्था मजबूत हो इस विषय पर थाना रामपुरा में बैठक संपन्न हुई ।
आज थाना रामपुर में पुलिस एवं पत्रकारों की सद्भावना बैठक संपन्न हुई जिसमें अपराध नियंत्रण , अवैध कारोबार व अपराधी प्रवत्ति के लोगों पर अंकुश एवं समाज में सौहार्द स्थापित करके कानून व्यवस्था को दृढ़ता प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं । प्रत्येक अच्छे व बुरे कार्यों को उजागर करना कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार का धर्म होता है । समाज में देश में शांति, अमन कायम हो , भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे एवं जन समस्याओं का निस्तारण हो इसके लिए पत्रकार सतत प्रयत्नशील रहकर बिना लालच के ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने में लगे रहते हैं इसी कारण प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है , बगैर पत्रकारों की मदद से सूचनाओं के अभाव में पुलिस अथवा प्रशासन अपने कर्तव्य का पूर्ण पालन करवाने में असहजता महसूस करेगा । थानाध्यक्ष ने लोक कल्याण एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की है । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी , डॉ आर के मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार, अनुज शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), कुलदीप (दैनिक जागरण कानपुर), सौरभ कुमार (दैनिक ग्रामीण सुवह), राकेश कुमार (स्वतंत्र भारत) , अंकित याज्ञिक (दैनिक जागरण झांसी), पूरन प्रताप सिंह (दैनिक आज), अनुरुद्ध कुशवाह ( न्यूज 24), सुखलाल (दैनिक आज) योगेश वर्मा (मीडिया कर्मी), उप निरीक्षक सुशील कुमार पारासर, उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ, आदि उपस्थित थे