जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम मनोहरी, दिरावटी, पड़री, चमरसेना एवं भदारी विकास खण्ड कोंच में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय कांेच का औचक निरीक्षण किया गया।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
उरई दिनांक 28  दिसंबर 2022

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम मनोहरी, दिरावटी, पड़री, चमरसेना एवं भदारी विकास खण्ड कोंच में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय कांेच का औचक निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान ग्राम भदारी के विभागीय भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र मौके पर बन्द पाया गया तथा ग्राम चमरसेना की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राममंजनी मौके पर अनुपस्थित पायी गयी, ग्राम दिरावटी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री अनीता देवी व सहायिका ममता देवी मौके पर अनुपस्थित पायी गयी। ग्राम मनोहरी के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका पुष्पा देवी मौके पर विभागीय ड्रेस में केन्द्र संचालन करते हुये पायी गयी तथा 05 बच्चे मौके पर उपस्थित पाये गये तथा केन्द्र पर वजन मशीन क्रियाशील पायी गयी व प्री-स्कूल किट एवं ई0सी0सी0ई0 सामग्री मौके पर व्यवस्थित पायी गयी। ग्राम दिरावटी के प्रा0वि0 में संचालित केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा देवी मौके पर उपस्थित पायी गयी तथा केन्द्र पर 09 बच्चे उपस्थित थे, वजन मशीन क्रियाशील पायी गयी व प्री-स्कूल किट एवं ई0सी0सी0ई0 सामग्री मौके पर व्यवस्थित पायी गयी। ग्राम दिरावटी के विभागीय भवन में संचालित 03 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 02 केन्द्रों की कार्यकत्री रंजना देवी एवं राजकुमारी मौके पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित थी, केन्द्र पर मात्र 02 बच्चे थे तथा राजकुमारी के अभिलेख अपूर्ण पाये गये, वजन मशीन क्रियाशील पायी गयी व प्री-स्कूल किट एवं ई0सी0सी0ई0 सामग्री मौके पर व्यवस्थित पायी गयी। ग्राम पड़री के प्रा0वि0 परिसर में संचालित दोनो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्री पदमा देवी व सीमा सचान मौके पर  विभागीय ड्रेस में उपस्थित मिली, केन्द्र पर अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण लाभार्थियों में किया जा रहा था। लाभार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र प्रतिदिन खुलता है तथा बच्चे भी केन्द्र पर आते है। वजन मशीन क्रियाशील पायी गयी व प्री-स्कूल किट एवं ई0सी0सी0ई0 सामग्री मौके पर व्यवस्थित पायी गयी एवं अभिलेख भी संरक्षित मिले। ग्राम चमरसेना के प्रा0वि0 परिसर में संचालित प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री  किरन देवी व सहायिका पार्वती देवी मौके पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित मिली तथा केन्द्र पर कोई अभिलेख मौके पर नहीं पाया गया एवं द्वितीय आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका राजेश्वरी मौके पर उपस्थित थी, अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री राममंजनी, बाल विकास परियोजना कार्यालय कोंच में सी0डी0पी0ओ0 की मीटिंग मंे गयी है, तथा केन्द्र पर अभिलेख नहीं पाये गये। बाल विकास परियोजना कार्यालय कांेच के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 चन्द्रप्रभा एवं मुख्य सेविका ऊषा देवी उपस्थित मिली तथा कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषण ट्रैकर पर फीडिंग से सम्बन्धी बैठक चल रही थी। जिसमें 26 आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी। सभी को निर्देशित किया गया कि केन्द्र का संचालन नियमानुसार करें तथा पोषण ट्रैकर पर निर्देशानुसार फीडिंग करें।
     उपरोक्तानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित कार्यकत्री तथा सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार कराया जाये तथा केन्द्र पर शत-प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये तथा पोषण ट्रैकर पर सभी लाभार्थियों की आधार से सत्यापन करते हुये फीडिंग करायी जाये। यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 
     इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित व बन्द पाये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्री मीना साहू (भदारी), राममंजनी (चमरसेना), अनीता देवी (दिरावटी) एवं सहायिका ममता देवी (दिरावटी) एवं मन्जू देवी (भदारी) का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोका गया। साथ ही क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच को अन्तिम चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि परियोजना के बन्द पाये गये आंगनबाड़ी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें। यदि भविष्य में भ्रमण के दौरान उपरोक्त आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाये जाते है तो सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका की सेवा समाप्ति हेतु कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)