उरई दिनांक 05 दिसम्बर 2022
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई में आयोजित किया गया ।
महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर ने बालिकाओं को बालिका सुरक्षा के वारे में बताया गया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के अन्तर्गत बालिकाओं को शपथ दिलाई गयी एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई व मुख्य उददेश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला को विकसित करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर द्वारा बाल विवाह को अभिशाप बताते हुये यह बताया गया कि सामाजिक कुरीति के रूप में बाल विवाह एक बहुत ही बड़ी समस्या बन कर समाज के सम्मुख उत्पन्न हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये बाल विवाह किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जानकारी एवं बाल विवाह से होने वाली परेशानीयो/कठिनाईयों आदि की भी जानकारी बालिकाओं दी गयी। महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी का लाभ कलेक्टरेट में स्थित, जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। जिला समन्वयक प्रियंका ने कुपोषण के प्रकार व उनकी पहचान के विषय पर चर्चा की।कार्यक्रम में कालेज की प्रधानाचार्या कुसुमलता एवं महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक प्रियंका द्विवेदी व कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।