जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कोंच तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
जनपद जालौन 17 दिसम्बर 2022 

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कोंच तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
 संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 37 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर बिजली, राजस्व, नगर पालिका और पुलिस से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं 1 सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण में बार बार चक्कर ना लगाने पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, तो उसको गंभीरता से लें, साथ ही उसका त्वरित निस्तारण करें। फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, जिससे फरियादियों को यह महसूस न हो कि उनकी शिकायत को सुना नहीं गया है। इस संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, रेंढर थाने के प्रभारी बलिराज शाही, कोंच क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम, नदीगांव प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल तथा सीएमओ नरेंद्र देव शर्मा, बीएसए सचिन कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)