जनपद जालौन 21 दिसम्बर 2022
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ग्राम ऊंचा में बनी गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया यह सुनिश्चित किया जाए कि शत प्रतिशत गोवंश गौशालाओं में संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि गोवंश को ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। गौशाला में गोवंशों के लिए हरा चारा, पानी आदि की व्यवस्था रहे गोवंश की देखरेख के लिए पशु चिकित्सक समय-समय पर भ्रमण करते रहे कोई भी पशु अस्वस्थ दिखाई दे तो उसका उपचार सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में आज ही गोवंश संरक्षित किए गए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या कम नहीं होनी चाहिए गौशाला में गोवंश कम होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को रैंडम चेकिंग करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिलाधिकारी माधौंगढ़ अंगद यादव, परियोजना निदेशक डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीपीआरओ डॉ अवधेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।