जिला चिकित्सालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
जनपद जालौन 31 दिसम्बर 2022 

जिला चिकित्सालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया
 कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वागत गीत गरिमा पाठक द्वारा गाकर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं का अभिनंदन किया गया।
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों व महिलाओं से आवाहन किया कि एक स्वस्थ संवाद की आवश्यकता है ,महिला हो या पुरुष जब दोनों स्वस्थ संवाद के साथ आगे बढ़ेंगे तो न सिर्फ रिश्ते टिकाऊ होंगे बल्कि समाज में वन स्टॉप सेंटर खोलने की आवश्यकता नहीं होगी। एक स्वस्थ संवाद से स्वस्थ परिवेश का निर्माण होता है जहां हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती विशेषकर घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरण समाज में कम होंगे महिला पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं तथा इन्हें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी सामाजिक समरसता तथा बेटियों के प्रति सकारात्मक माहौल का सृजन होगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज फोर के तहत तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बल देने के लिए की जा रही है। समाज की जो बेटियां  सामाजिक व आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जा रही है उन्हें शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य निर्माण हेतु अवसर देने की आवश्यकता है ताकि यह बेटियां एक स्वस्थ समाज में मील का पत्थर साबित हो तथा इनके होने से घर व समाज दोनों संस्कारित व सम्मानित होगा ।वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा यह केंद्र समाज में मानसिक व शारीरिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए सदैव कार्य कर रही है तथा कोई भी बालिका व महिला जो अपने को पीड़ित महसूस कर रही है  वह निर्भीक होकर 181 तथा वन स्टॉप सेंटर का सहयोग ले सकती है उनके लिए 24 घंटा 365 दिन यह केंद्र काम करती है। कई पीड़ित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में जनपद में काम करने वाली बेटियों व महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में प्रवीण यादव, रिचा द्विवेदी, अलकमा अख्तर महिला थाना अध्यक्ष पूनम यादव सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर ममता स्वर्णकार तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन व छात्राएं रही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश बनौधा, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद ,आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर कमलेश बाबू ,पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर की रिचा द्विवेदी, प्रवीणा, महिला शक्ति केंद्र की अलका अख्तर, जूली खातून, प्रियंका, नीतू ,बाल कल्याण समिति की गरिमा पाठक व विनीता बाथम कोतवाली थाना अध्यक्ष तथा ज्योति व आसपास की ढेरों महिलाओं व पुरुषों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)