प्रशांत फाउंडेशन ने ठाना, हर गरीब को सर्दी से है बचाना और शुरू किया महाअभियान !

प्रदीप राठौर पत्रकार (खबर यूपी तक )
0
प्रशांत फाउंडेशन ने ठाना, हर गरीब को सर्दी से है बचाना और शुरू किया महाअभियान !
खबर यूपी तक ब्यूरो प्रदीप राठौर छौना
जिनका कोई नहीं उनका सहारा बने रुद्राक्ष मैन, हर शख्स कर रहा वाह वाही !

देखिए कैसे गरीबों के लिए मसीहा का प्रशांत फाउंडेशन कर रहा काम, बिना भेदभाव के हर किसी की हो रही सेवा ? 

हाड़ कंपाने वाली सर्दी में अगर आप से कहा जाए कि आप खुलेआसमान के नीचे बिना किसी संसाधन के रात गुजारों तो शायद आपकी रूह कांप जाए…लेकिन कुछ बेघर लोग हैं जो मजबूर है इस हाल में रात गुजारने के लिए लेकिन उनकी हर समस्या को अपनी समस्या बना चुके प्रशांत फाउंडेशन ने अब इंतजाम करना भी शुरू कर दिया है…हालात चाहे जैसे भी हो लेकिन रुद्राक्ष मैन डॉ. रिपुदमन सिंह हर हाल में बेसहारा लोगों के साथ खड़े हैं और हर हाल में लोगों की मदद कर रहे हैं…प्रशांत फाउंडेशन द्वारा सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जरुरतमंदो, असहाय, गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर दिन कंबलों का वितरण किया जा रहा है ताकि किसी भी गरीब को सर्दी की समस्या से दो चार न होना पड़े…प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह की माने तो प्रशांत फाउंडेशन की टीम का सिर्फ एक ही संकल्प है कि हर हाल में हर शख्स तक कंबल पहुंचाना है…और सिर्फ कंबल ही नहीं स्वास्थ्य की समस्या हो या फिर कोई और समस्या उसमें भी सहयोग करके लोगों की सेवा करना हमारा नैतिक धर्म है…प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य सड़कों से लेकर मलिन बस्तियों तक में जाते हैं और जरूरतमंदों को ढूढ कर उनकी मदद करते हैं…और ये काम निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है…कंबल वितरण कार्य के दौरान धीरेन्द्र कुमार जौहरी, रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावर्णविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव,रंधीर यादव, राहुल सिंह चौहान,सुरेंद्र यादव, नितिन रस्तोगी और श्लोक पांडे समेत तोताराम हमेशा साथ में मौजूद रहते हैं । और प्रशांत फाउंडेशन की हर उम्मीद पर खरे उतरे उसके लिए सेवा में लगे रहते हैं…रुद्राक्ष मैन डॉ. रिपुदमन सिंह की माने तो बहुत सी अड़चने हैं, परेशानियां भी सामने आती हैं लेकिन जब लोगों की समस्या को देखता हूं तो फिर सारी कठिनाइयों को भूलकर बस उनकी समस्या का समाधान और सेवा करने का जज्बा खुद व खुद आ जाता है और सेवाभाव की वजह से ही भगवान भी रास्ता खुद आसान कर देता है…ये सेवा का संकल्प निरंतर जारी रहेगा और हर हाल में लोगों की सेवा का काम होता रहेगा…ब्यूरो रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)