जीजा साले की करतूत का पर्दाफाश, दूसरे को फसाने के लिये गढ़ी थी गोली मारने की घटना
उरई ।डकोर थाना क्षेत्र में विपक्षी को फसाने के लिये जीजा साले द्वारा दर्ज करायी गयी गोली मारने की फर्जी घटना का पर्दाफाश पुलिस की सूझ बूझ से कर दिया गया। कथित रूप से दोषी जीजा साले को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
गत 28 जुलाई को जैसारी कला के निवासी अंकुर राजपूत ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके जीजा लक्ष्मीप्रसाद उर्फ भूरा निवासी ग्राम कुठौंदा को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गयी है। एक ओर हाल में पुलिस का जबर्दस्त खौफ अराजक तत्वों पर कायम हुआ कहा जाता है। दूसरी ओर इस मिथक को भेदने वाली यह घटना जिससे पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने इसको काफी गंभीरता से लिया।
तत्काल नामजद मुकदमा 307 लिखाकर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूरी छानबीन पर निगाह रखी। आखिरकार उनकी पैनी दृष्टि से वास्तविकता सामने आ ही गयी। दरअसल उक्त जीजा साले ने घटना खुद गढ़ी थी ताकि वे अपने विरोधी को सबक सिखा सकें। आज दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये। तमंचे को भी बरामद कर लिया गया।