Chhatarpur News: सड़क पर हम नहीं, अपितु हमारी खुशियां चलती हैं -सुश्री रंजना यादव ।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
सड़क पर हम नहीं, अपितु हमारी खुशियां चलती हैं -सुश्री रंजना यादव ।
छतरपुर।  जिले की सड़कों पर,निर्दोषों का खून न बहे,  इसी क्रम में आज स्थानीय श्री श्री 1008 श्री मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण में यातायात जागरूकता विषय पर चर्चा हुई ,इस अवसर पर छतरपुर तहसील की तहसीलदार सुश्री रंजना यादव ने कहा कि सड़क पर एक बाहन चालक नहीं चल रहा होता है ,अपितु हमारे परिवार की खुशियां चल रही होती हैं ,उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर ने तीन भाइयों की बहन के रूप मे भेजा था, लेकिन आज हम दो भाइयों की बहन बनकर रह गए,  हमसे भी हमारा ,एक भाई इसी बाहन दुर्घटना में हमेशा -हमेशा के लिए बिछड़ गया है, इसलिए सड़क पर हमेशा नियंत्रित गति से वाहन चलाते हुए ,अपने गंतव्य पर पहुंचे ,उन्होंने कहा कि नसेडी चालक और स्टंट रूपी ड्राइविंग मानव जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है, इस अवसर पर विवेक यादव ,एडवोकेट आनंद शर्मा ,मुरारी लाल गोस्वामी सहित अनेक जन उपस्थित थे। सुश्री यादव ने कहा कि ,अतिक्रमण भी वाहन दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है, इसी क्रम में आज बस स्टैंड पर पुनः अतिक्रमण हटाया गया और उक्त स्थल की निगरानी की गई ताकि पुनः अतिक्रमणकारी ,अतिक्रमण न  कर पाएं, तहसीलदार ने कहा कि वर्तमान कलेक्टर श्री संदीप जी आर, जबलपुर में नगर निगम आयुक्त थे, तो वे भी वाहन दुर्घटना रोकने की प्रति काफी संवेदनशील हैं उन्होंने वहां बाहन दुर्घटना रोकने के जो प्रयास किए हैं, उनके प्रयासों की आज भी सराहना हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)