छतरपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से जा रही है लोगो की जान घर पर ही बना डाला अस्पताल
------------------------------------------------
रिपोर्ट:-गजेंद्र सिंह राठौर (मध्य प्रदेश हेड)
मोबाईल :- 8319893096
------------------------------------------------
उप्र की फ़र्ज़ी डिग्री से बिना नाम का क्लिनिक बनाकर झोलाछाप डॉक्टर जी एल अनुरागी सालो से लोगों की जिंदगियों से साथ खिलवाड़ कर रहा है परंतु छतरपुर के सीएचएमओ का इस और कोई ध्यान नहीं जबकि कलेक्टर महोदय ने साफ और स्पष्ट निर्देश दिए हैं की छतरपुर के झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करें परंतु डॉक्टर जी एल अनुरागी को प्रशासन और सीएचएमओ का कोई डर नही घर पर ही अस्पताल बनाकर कर रहा है मरीजों को भर्ती प्रशासन ने इस और अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो जा सकती है किसी मासूम की जान मरीजों को नीचे लिटाकर चढ़ा रहे बोतल जान का बड़ा खतरा ऐसा ही मामला अभी हाल मे नौगांव क्षेत्र का है जहाँ एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नाबालिग बच्चे की मौत हो चुकी है
*सूत्रों की मानें तो झोलाछाप डॉक्टर जी एल अनुरागी की हो सकती है कलेक्टर से शिकायत*