सहकारी समिति भवन होने के बावजूद खाद का वितरण कोसों दूर से
रामपुरा, जालौन। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का भवन निर्मित होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र की खाद का वितरण चार कोस दूर नगरीय क्षेत्र रामपुरा में किया जा रहा है।
विकासखंड रामपुरा अंतर्गत नदिया पार का क्षेत्र अत्यधिक पिछड़ा एवं प्रतिवर्ष बाढ़ सहित अनेक देवीय आपदाओं से रूबरू होकर अनेक कठिनाइयों से जूझता रहता है। नदिया पार के सिद्धपुरा में लाखों रुपया की लागत से बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भवन का निर्माण कराया गया जिसका उद्देश्य नदिया पार के ग्राम सिद्धपुरा, नरौल ,विलौड, जखेता, सुल्तानपुरा, डिकौली जागीर, मिर्जापुरा जागीर ,रिठौरा लक्ष्मनपुरा ,कदमपुरा ,राठौरनपुरा, छोटी बेड़, हुकुमपुरा, अंगदेला मडैया , कूसेपुरा, चांदनपुरा निनावली जागीर सहित अनेक गांवों के किसानों की कृषि हेतु खाद का वितरण कराया जाना है लेकिन नदिया पार के दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों के हितों को नजर अंदाज कर अधिकारियों की मिली भगत से सिद्धपुरा सहकारी समिति के सचिव राजेंद्र सिंह यादव नदिया पार के गांव के हिस्से की खाद का वितरण सिद्धपुरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर रामपुरा नगर में ही अपने चाहने बाले लोगों को वितरण कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं जबकि बहुत जरूरतमंद साधनविहीन कमजोर ,गरीब या दिव्यांग किसान सरकारी खाद ले पाने से बंचित रह जाते है । उक्त संदर्भ में ग्राम पंचायत सिद्धपुरा की ग्राम प्रधान श्रीमती सर्वेश देवी, ग्राम प्रधान मिर्जापुर जागीर श्रीमती चंद्रावती पाल , अरविंद सिंह प्रधान हनुमंतपुरा ,श्रीमती लाली देवी प्रधान डिकौली जागीर, विजय राम प्रधान राठौरनपुरा, रविंद्र सिंह जिला सहमंत्री सहकारी भारतीय किसान संघ सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी जालौन को संबोधित प्रार्थना पत्र में उक्त समस्या से अवगत कराते हुए नदिया पार की खाद सिद्धपुरा सहकारी समिति भवन से वितरण कराए जाने की मांग की है । उक्त संदर्भ में साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण चतुर्वेदी एवं सचिव राजेंद्र सिंह यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस समिति से ग्राम हनुमंतपुरा, जखेता ,बिलौड, सुल्तानपुरा गांव भी संबद्ध है इन गांवों के लोगों को सिद्धपुरा से नदिया पार करके खाद लेकर अपने गांव तक ले जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः किसानों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए रामपुरा व सिद्धपुरा दोनों जगह खाद का वितरण किया जा रहा है । बड़ा ट्रक खाद लेकर सिद्धपुरा सहकारी समिति तक नहीं पहुंच पाता अतः 200 - 200 बोरी लेकर छोटी लोडर से खाद पहुंचाई जा रही है । गत दिनों उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में दो सौ बोरी खाद का वितरण सिद्धपुरा समिति से करवाया गया था अब पुनः शीघ्र सिद्धपुरा समिति से ही खाद का वितरण करवाया जाएगा।