👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
*श्री मदभागवत कथा को लेकर जोरदार तैयारिया जारी*
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
*एक दिसम्बर से श्री मद भागवत कथा शुभारम्भ होंगी*
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
*कथा स्वामी श्री इंद्देवेश्वरानन्द सरस्वती इद्रदेव जी महाराज जी द्वारा सुनाई जायेगी*
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
*इस बडे धार्मिक आयोजन को लेकर बेहतरीन व्यवस्थाये की जा रही है*
*कोंच(जालौन)* कोंच शहर मे एक बडे धार्मिक आयोजन को लेकर नगर मे जोरदार तैयारिया की जाने लगी है नगर के जाने माने व्यापारी देवेंद्र कुमार राठौर पोला वाले निवासी मुहल्ला जवाहर नगर नई बस्ती कोंच के द्वारा एक दिसम्बर से श्री मद भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है इस संबंध मे जानकारी देते हुये देवेंद्र राठौर पोला वाले व इंद्रजीत सिँह राठौर एडवोकेट संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन कोंच ने संयुक्त रूप से जानकारी देकर बताया है कि पूजनीय दादा दादी ब्रह्मालीन सेठ श्री हरिबाबू जी राठौर व ब्रह्मालीन श्री मती रामरती राठौर की पुण्य स्मृति मे कंजड़ बाबा रोड नई बस्ती सब्जी मंडी गेट के पास एक दिसम्बर से श्री मद भागवत कथा का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक दिसम्बर को विशाल कलश शोभा यात्रा नगर मे धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्ग होकर कथा स्थल पर आएगी उसी दिन यह मद भागवत कथा का शुभारम्भ होगा यह श्री मद भागवत कथा यज्ञ पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत युग प्रवतर्क क्रांतिकारी धर्म सम्राट विद्या वाचस्पति श्री श्री 1008 महामंडेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती इंद्रदेव जी महाराज के मुखारविन्द से सुनाई जायेगी यह कथा दोपहर एक बजे से चार बजे तक आयोजित होगी और यह कथा 7 दिसम्बर तक होंगी 8 दिसम्बर को हवन पूर्णाहुति जो समय तीन बजे दोपहर से आयोजित होंगी इस बडे धार्मिक आयोजन को लेकर जोरदार तैयारिया की जाने लगी है व्यवस्थाओ मे किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इससे पहले ही पूरी की जा रही है इस बडे धार्मिक आयोजन को लेकर इंद्रजीत राठौर एडवोकेट मोनू राठौर बाहु टिंकल राठौर हिमांशु राठौर और अर्जुन राठौर बेटू और उनके मित्र मंडली इस कथा को लेकर पूरे मनयोग से कार्य मे जुट गये है उन्होंने कहा की श्री मद भागवत कथा के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस देव दुर्लभ सरस वेला मे आत्मीय एवं परिजन सहित पधार कर इस कथा का रसामृत पान करके अपने जीवन को कृतार्थ कर पुण्य लाभ कमाए फिलहाल कोंच मे इस श्री मद कथा का लाइव (सीधा ) प्रसारण धार्मिक चैनल संस्कार चैनल पर किया जायेगा इस बड़े आयोजन को लेकर नगर मे भी खूब चर्चा की जा रही है