उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने किसानों की समस्या को देखते हुये तत्काल पानी की किल्लत को दूर करने के लिये सिंचाई विभाग को निर्देश दिये। कल दिनांक 19.11.2022 के सायं समस्त नहरों में पानी छोड़ा जायेगा जनपद में 20.11.2022 को नहरों में पानी आने की पूर्ण सम्भावना रहेगी। किसानों की पानी की किल्लत की वजह से फसलों के नुकसान को रोकने के लिये सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद की सभी नहरों में पानी तत्काल छोड़ा जाये ताकि किसानों की फसलों को पानी पहुंच सके ताकि किसान अपनी फसलों में पानी लगाकर फसलों को संगर्भित कर सके और अच्छी पैदावार हो सके उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही होना चाहियें इस कार्य को दो दिनों के अन्दर पूर्ण कर किसानों को इस समस्या से निजात दिलायें।