मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी आदर्श सिंह ने मंत्रिमंडल समूह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक की गई।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
जनपद जालौन 26 नवम्बर 2022 

मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी आदर्श सिंह ने मंत्रिमंडल समूह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक की गई। 
उन्होंने कहा कि माननीय मंत्रीगणों द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को कार्य में रुचि न लेने पर जमकर फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि सरकार की मंशा अनुसार कार्य करें कार्य मे रुचि न लेने की स्थिति में आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत से शहरों एवं गांव में बिजली आपूर्ति, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के सत्यापन करें, आश्रय स्थल एवं गोवशं की स्थिति सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति आदि की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई। उन्होंने नेहरों में पानी को 2 दिन में टेल तक पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि किसान फसलों में सुलभता पूर्वक सिंचाई कर सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड तेज गति के साथ बनाए जाएं उन्होंने एक कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण किया जा सके ताकि कार्य में गति लाई जा सके। उन्होंने जल विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करे लीकेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए तत्काल सही कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुसार जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अधिकारी को समस्या आ रही है तो वह उच्च अधिकारियों को अवश्य सूचित करें।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त झांसी मण्डल झांसी मिथलेश सचान, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह , मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)