रामपुरा(जालौन) : निपुण एसेसमेंट टेस्ट का हुआ सफल आयोजन ।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
*निपुण एसेसमेंट टेस्ट का हुआ सफल आयोजन*

विकासखंड रामपुरा के समस्त परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की प्रदेश स्तर से आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट अर्थात निपुण परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया इस परीक्षा में पेपर और कॉपियां डायट द्वारा भेजी गई थी सभी बच्चों ने ओएमआर शीट को भरकर इस परीक्षा को दिया। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के लिए बच्चों को प्रश्न हल करने थे और ओएमआर शीट को अध्यापक द्वारा भरा जाना था तथा कक्षा चार से आठ तक के लिए बच्चों को प्रश्न पत्र हल करके स्वयं ओएमआर शीट को भरना था। इस पूरी परीक्षा के दौरान हर विद्यालयों में विभाग के द्वारा 1-1 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई थी। पर्यवेक्षकओं के समक्ष अध्यापकों ने सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन करके डाटा अपलोड किया। पहली बार हो रहे ओएमआर आधारित परीक्षा में बच्चों के साथ साथ साथ अभिभावक भी खुश नजर आए अभिभावको का कहना था ही इस तरह की परीक्षा के आयोजन से बच्चे ओएमआर आधारित परीक्षा के लिए अपने आप को सक्षम कर पाएंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मानसिक तौर पर सुदृढ़ बनेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)