कोंच (जालौन) : एफआईआर से लेकर आरोपियों की गिरफ्तार तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे वकील

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

एफआईआर से लेकर आरोपियों की गिरफ्तार तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे वकील

🥏 मुंसिफी परिसर में अधिवक्ता की पिटाई से नाराज वकीलों ने जिला बार संघ अध्यक्ष की अगुवाई में की बैठक
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

कोंच। मुंसिफी परिसर में वृहस्पतिवार को लगभग आधा सैकड़ा लोगों द्वारा अधिवक्ता की पिटाई करने के मामले को लेकर वकीलों में जबर्दस्त गुस्सा है। इस बात को लेकर भी वकील गुस्से में दिखे कि घटना के चौबीस घंटे से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही कोई गिरफ्तारी की गई है। शुक्रवार को जिला बार संघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी की अगुवाई में मुंसिफी स्थित बार भवन में अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई जिसमें एकसुर से फैसला लिया गया कि जब तक दी गई तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तब तक कोंच बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
कोंच बार संघ की आपातकालीन बैठक शुक्रवार को मुंसिफी स्थित बार भवन में कोंच बार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अध्यक्षता व जिला बार संघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी राजा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ता असित कुशवाहा की मुंसिफ कोर्ट परिसर में की गई पिटाई की घटना को शर्मनाक और वकीलों के स्वाभिमान के विरुद्ध बताकर घोरतम शब्दों में निंदा की गई। घटना के चौबीस घंटे से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से फैसला लिया कि जब तक एफआईआर दर्ज होकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक अधिवक्ता न ही मुंसिफ कोर्ट और न ही तहसील में न्यायिक कार्य करेंगे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध आपराधिक कृत्य कारित करने वाले लोगों की मदद कोई भी वकील नहीं करेगा और न ही अपना वकालतनामा लगाएगा। संचालन कोंच बार के महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु ने किया। इस दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी राजा, महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, कोंच बार संघ के अध्यक्ष हरीसिंह निरजंन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु, संतलाल अग्रवाल, ब्रजेंद्र वाजपेयी, विनोद अग्निहोत्री, असित कुशवाहा, रामबिहारी दुवे, नरसिंह गहरवार, रामकुमार खरे, संतोष खरे, राजेंद्र निरजंन, ब्रजेश मिश्रा, ब्रजेंद्र नायक, अरुण कुमार वाजपेयी, ओमशंकर अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, विपिन पटेल, मनोज दूरवार, अनंतपाल यादव, हलीम अहमद, रामलखन कुशवाहा, संजीव तिवारी, संतराम कुशवाहा, राकेश तिवारी, शिवराज कुशवाहा, दीनानाथ निरजंन, जितेंद्र सिंह गुर्जर, राघवेंद्रसिंह निरजंन, योगेंद्र अरूसिया सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖🔖

एफआईआर दर्ज कराने के भरोसे पर खरे उतरे सीओ-उदयशंकर
 
कोंच। मुंसिफी स्थित बार भवन में बैठक खत्म होने के बाद सारे अधिवक्ता जिला बार संघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी राजा की अगुवाई में सीओ पुलिस शैलेंद्र कुमार वाजपेयी से मिलने पहुंचे और पीड़ित अधिवक्ता असित कुशवाहा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की बात कही। सीओ से वार्ता करके जिला बार संघ अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी के निकलने के थोड़ी ही देर बाद देर शाम कोतवाली पुलिस ने सात नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 308, 395 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। जिला बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि सीओ ने एफआईआर दर्ज करने का जो भरोसा दिया था उस पर वे खरे उतरे हैं। आधी लड़ाई अधिवक्ता जीत चुके हैं, अब गिरफ्तारी शेष है। अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अधिवक्ताओं के पास आगे की रणनीति के लिए सभी विकल्प खुले हैं।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)