पिरौना में नाले के खुदाई नाम पर निकाले रुपये, घोटालासफाई कर्मचारियों के द्वारा नाले की कराई साफ सफाई

प्रदीप राठौर पत्रकार (खबर यूपी तक )
0
पिरौना में नाले के खुदाई नाम पर निकाले रुपये, घोटाला

सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाले की कराई साफ सफाई
खबर यूपी तक संवाददाता प्रदीप राठौर छौना जालौन
पिरौना (जालौन) कोंच ब्लॉक के पिरौना गांव में जमकर घोटाला हो रहा है देखने वाले भी आंखे बंद किये हुए हैं बात की जाए तो पिरौना गांव में जहां पर जिलाधिकारी जालौन ने नाले का निरीक्षण किया था जिसके बाद नाले के खुदाई के नाम पर 225178 रुपये निकाले गए हालांकि मामला दबा हुआ था लेकिन जब देखा गया कि मुरलीमनोहर के घर से शहजाद खा के घर तक नाला की खुदाई नाम पर रुपये निकाले गए तो लोग ढंग रह गए पिछले दिनों पिरौना गांव में अधिक बारिश होने से नाला और खेत तालाबो में अधिक पानी भर गया था पानी की निकासी न होने से लगातार समाचार पत्रों व शिकायती पत्रो के माध्यम से जिलाधिकारी जालौन ने पिरौना गाँव का निरीक्षण किया था जिसके बाद बीडीओ कोंच को निर्देशित किया था कि जल्द पानी की निकासी कराए इसके बाद बीडीओ ने ब्लॉक के समस्त सफाई कर्मचारियों को पिरौना गांव में लगाकर नाले की सफाई कराई थी लेकिन अक्टूबर माह में 225178 रुपये सफाई व खुदाई के नाम पर निकाले गए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)