जनपद जालौन 20 दिसम्बर 2022
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत, खनन, आबकारी, परिवहन विभाग स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वाणिज्य कर की लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष सत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए फील्ड में निकलकर भ्रमण करें प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाएं, लापरवाही व उदासीनता क्षम्य नहीं होगी यह सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, विद्युत विभाग, की समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ठीक न पाए जाने पर एआईजी स्टांप, विद्युत, आबकारी, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि विभागीय लक्ष्य की प्राप्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कार्य के प्रति रुचि न लेने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, खान अधिकारी रणवीर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।