गरीब विधवा की कृषि भूमि पर कब्जा कर दबंग ने बनाया विद्यालय भवन
जगम्मनपुर, जालौन। गरीब विधवा की कृषि भूमि पर बसपा नेता ने अवैध कब्जा कर विद्यालय भवन निर्मित कर लिया है ।
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर की बेसहारा वृद्धा लक्ष्मी देवी वेवा जगराम सिंह सेंगर उम्र लगभग 85 वर्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार , पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित जिलाधिकारी जालौन, पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम जगम्मनपुर के एक दबंग बसपा नेता पर आरोप लगाया कि उसकी (लक्ष्मी देवी की) ग्राम जगम्मनपुर में खसरा संख्या 225, 226 में 0.0760 हेक्टेयर कृषि भूमि पर गांव के ही देवेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ने अवैध रूप से जबरन कब्जा कर उस पर विद्यालय भवन निर्मित कर दिया है । 85 वर्षीय विधवा महिला के इस आरोप की पुष्टि उप जिलाधिकारी माधौगढ़ के द्वारा दिनांक 18 मार्च 2017 को जारी पत्रांक 1169/एसटी के पत्र से होती है जिसमें प्रज्ञादीप गौतम पुत्र तुलसीराम बर्मा द्वारा मांगी गई जन सूचना के तहत मांगी गई जानकारी में तत्कालीन उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार सोनी ने स्पष्ट लिखा है कि श्रीमती मीरा देवी बबेडिया जूनियर हाई स्कूल जगम्मनपुर गाटा संख्या 225 , 226 , 228 में स्थित है । गाटा संख्या 225 व 226 श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी जगराम सिंह निवासी जगम्मनपुर के नाम कागजात है । जिलाधिकारी जालौन को प्रार्थना पत्र देते हुए बृद्धा लक्ष्मी देवी ने बताया कि पति जगराम सिंह के निधन के बाद लगभग 40 वर्ष से वह अपनी पुत्री के पास ग्वालियर रहती है । प्रार्थिनी की आबादी क्षेत्र में 0.0760 कृषि भूमि पर देवेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी जगम्मनपुर ने कब्जा कर विद्यालय भवन का निर्माण कर लिया है , इस घटना से वृद्ध महिला अपने को लूटा ठगा सा महसूस कर रही है । उक्त प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी जालौन ने उप जिलाधिकारी माधौगढ़ से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने व विधवा लक्ष्मी देवी की भूमि पर अवैध कब्जा कर विद्यालय भवन बनाए जाने के आरोप को सही जाए पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने व विधवा महिला को उसके अधिकार की भूमि दिलाए जाने एवं अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है।