ग्राम छौना में पीएम आवास योजना में ग्रामीणों नें धाँधली का आरोप लगाया ..

प्रदीप राठौर पत्रकार (खबर यूपी तक )
0
ग्राम छौना में पीएम आवास योजना में ग्रामीणों नें धाँधली का आरोप लगाया               ..                                         उरई (जालौन)- रामपुरा ब्लाक के ग्राम छौना मे ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा जिसमें वर्ष २०२२- २०२३ के अन्तर्गत पीएम आवास योजना में आपात्र लोगों के नाम सम्मिलित होने का जिक्र किया गया है डीएम व सीडिओ ने उन्हें भरोसा दिया और कहा अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। ग्राम छौना के ग्रामीण कंचन सिंह और मंजीत सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी डाँ अभय कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में14 आवास स्वीकृत किये गए थे वर्तमान में 14 में से 4 निरस्त कर दिये गए और 10 लोगों के आवास पात्रता सूची में स्वीकृत किए है जबकि सत्यता यह है कि इस पात्रता सूची में 4 व्यक्ति ही पात्रता की सूची में आते हैं 6 व्यक्ति ऐसे जिनके पास पक्के मकान है तथा जाँच के दायरे में आते है शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पीएम आवास योजना को ग्राम प्रधान व सचिव दोनों मिलकर पात्रों को घुमराह करके अपात्र लोगों को लाभ पहुँचाना चाहते है शिकायतकर्ताओं ने सक्षम अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जाँच कराने की माँग की उक्त शिकायत को डीएम ने तत्काल संज्ञान में लिया और निष्पक्ष जाँच कराने का भरोसा दिया और कहा पीएम आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों के लिए संचालित है अपात्र के लिए नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)